Faridabad News, 03 Feb 2019 : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को गांव अरुआ में लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन किए।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनते ही कहा था कि हमारी सरकार जनता के बीच में जाकर अपने विकास कार्य व एक-एक पाई का हिसाब जनता को देगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल की जोड़ी ने सभी जगह समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं। आज गांव अरुआ में 01 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बारात घर, 20 लाख रुपए की लागत से सपेरान कब्रिस्तान, 35 लाख रुपए की लागत से श्मशान घाट, 20 लाख रुपए की लागत से मुस्लिम कब्रिस्तान,15 लाख रुपए की लागत से वृद्धा आश्रम का हॉल व मुख्य द्वार व 20 लाख रुपए की लागत से बच्चों के लिए स्टेडियम बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं उन्होंने कहा कि आलोचना करना उनकी फितरत नहीं है क्योंकि आलोचना करने वाले कभी विकास कार्य नहीं करते। उन्होंने कहा कि गांव में इतना खूबसूरत बारात घर व खेल स्टेडियम बना है, जिससे ग्रामवासियों को बहुत सुविधाएं मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद में विकास कार्यों की झड़ी सी लगी हुई है एक के बाद एक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा जब से देश व प्रदेश में वर्तमान सरकार बनी है तब से फरीदाबाद में दर्जनों डबल लेन पुल बने है व देश मे 6 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अकेले फरीदाबाद में डेढ़ लाख परिवार व गांव अरुआ में लगभग 200 परिवार ऐसे हैं जिन्हें 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के गेहूं की कीमत 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि जब से उनकी सरकार आई है तब से बिना किसानों की सहमति के 1 इंच जमीन भी अधिग्रहण नहीं की गई है। देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है। उन्होंने कहा कि पौने पांच सालों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें स्वच्छ पेयजल, बिजली सप्लाई, सडक़ों का निर्माण, नए स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेशन करवाना, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों के निर्माण सहित विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने भी जनसभा को संबोधित किया। ग्रामवासियों ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्टï अतिथियों को फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह में एक हल भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर गांव के सरपंच देवेंद्र गोयल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।