February 20, 2025

राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नवादा गांव में उत्पादन केन्द्र एवं स्टेट ऑफ दी आर्ट केन्द्र का भूमि पूजन किया

0
11
Spread the love
Faridabad News, 29 Dec 2018 : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज नवादा गांव में एलिम्को सहायक उत्पादन केन्द्र एवं स्टेट ऑफ दी आर्ट पुनवार्स केन्द्र का भूमि पूजन किया। केंद्रीय मंत्री ने  सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत की छठी इकाई है इससे पहले पूरे देश में 5इकाई थी। उन्होंने बताया कि एक करोड 60 लाख रुपए की लागत से इसकी बाउंड्री का कार्य होगा तथा इस पर कुल 30 करोड रुपए की लागत आएगी जिसमें 100 नौजवानों को रोजगार मिलेगा। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि नवादा गांव के लोगों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि नवादा ग्राम पंचायत ने एलिम्को को जगह उपलब्ध कराई है। उन्होंने बताया कि इसका कुल क्षेत्रफल 4. 87 एकड़ है तथा हरियाणा सरकार द्वारा इस सहायक उत्पादन एवं कृत्रिम अंग फिटिंग सेंटर के लिए रु1 प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से 33 वर्षों के लिए किराए पर प्रदान की गई है। फरीदाबाद एवं एनसीआर क्षेत्र के दिव्यांग जनों को इस इकाई से सेवा उपलब्ध हो पाएगी। इसमें दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, बैसाखी, वॉकिंग सिटिक आदि का उत्पादन किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एलिम्को भारत सरकार के द्वारा दिव्यांग जन के हित में चलाई जा रही एडिट योजना तथा वरिष्ठ जन हेतु चलाई जा रही राष्ट्रीय वयोश्री योजना को लागू करने वाली सबसे बड़ी नोडल एजेंसी है। एलिम्को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के लिए सहायक यंत्रों एवं उपकरणों का निर्माण एवं आपूर्ति का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष के नागरिक जिनकी  आय रु15000 प्रति माह से कम हैं उन्हें निशुल्क उपकरण एवं जिनकी आय 15001 से अधिक परंतु रु20000 प्रति माह से कम है उनको आधे मूल्य पर उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने बताया की  उपकरण प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र निवास, प्रमाण पत्र, दो फोटो, दिव्यांग का प्रमाण पत्र न्यूनतम 40% होना अनिवार्य है। उन्होने कहा की जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तीव्र गति से हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है। उन्होंने कहा कि साढे 4 सालों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल, बिजली सप्लाई, सड़कों का निर्माण, नए स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेशन करवाना, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए पुलों के निर्माण सहित विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली के बिलों में भारी कटौती की है। उन्होंने बताया कि जो किसान 31 दिसंबर तक अपने ट्यूबवेल के लिए अप्लाई कर देगा उन्हें बगैर पैसे के 3 महीनों के अंदर कनेक्शन दे दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एक फैसला लिया है कि किसी के घर पर बिजली की लाइन जा रही है तो सरकार उसे अपने खर्चे पर हटवायेगी।
इस अवसर पर बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने  केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे इलाके में  इस प्रोजेक्ट की स्थापना की गई है यह प्रोजेक्ट अब तक कानपुर में स्थित था जो कि कानपुर वाले प्रोजेक्ट फरीदाबाद जिले में बनेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में जितने विकास कार्य हुए हैं वह पिछले 40 सालों में भी नहीं हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जो कहते हैं वह करते है।
इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा लेवल फेडरेशन बोर्ड के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एलिम्को के सीएमडी डीआर सरीन, एलिम्को के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार बल्लबगढ़ के एस डी एम राजेश कुमार के अलावा  पार्षद गण व कई गांव के सरपंच व अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *