8 महिने से खोए हुए दो बच्चों को मिसिंग सैल फरीदाबाद ने उनके माता-पिता से मिलवाया

0
1515
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 March 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी मिसिंग सैल एस.आई नरेन्द्र व उनकी टीम ने 8 महिने से खोए हुए दो बच्चों को उनके परिवार से मिलवाने में कामयाबी हासिल की है।

आपको बताते चले कि दिनांक 15.07.2018 को दिलशाद उम्र 6 वर्ष और जुन्नैद उम्र 12 वर्ष ट्रैन में बैठ कर ओल्ड़ फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से मुनेरा मध्य प्रदेश चले गए थें।

जिसपर उनके परिवार ने इस बारे पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मुकद्मा नम्बर 478 दिनांक 19.07.2018 धारा 365 आई.पी.सी के तहत थाना सूरजकुंड फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दिनांक 7.3.19 को बच्चों का पिता बफती मिसिंग प्रशन सेल फरीदाबाद में आया। जिसपर मिसिंग सैल फरीदाबाद ने खोए हुए दोनो बच्चो के फोटो को मिसिंग सैल वैबसाईट पर अपलोड कर इस बारे पता लगाना शुरू किया।

जिसपर पाया कि दोनो बच्चे मध्य प्रदेश जीआरपी पुलिस के जरिए बाल कल्याण समिति मध्यप्रदेश के पास है। वहां से बच्चों को स्तुति बाल गृह में भेज दिया गया।

दिनांक 12.03.19 को मिसिंग पर्सन की टीम ने बच्चों को उनके परिवार से बाल कल्याण समिति में जाकर मिलवाया।

पुलिस प्रवक्ता सूबें सिह ने बताया कि सिपाही चांद के प्रयास द्वारा आज दोनो बच्चे अपने परिवार के साथ है। बच्चो को उनके परिवार जन के हवाले कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here