विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा साहेब को किया नमन

0
933
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 April 2020 : भारत रत्न व संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडर की जयंति पर आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अपने कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केवल 4-5 भाजपा पदाधिकारियों के साथ बाबा साहेब अंबेडकर को नमन किया गया। इस मौके पर सिही मंडल अध्यक्ष नीरज मित्तल, कुलदीप सिंह साहनी, अजरौंदा मंडल अध्यक्ष, सचिन शर्मा, ओल्ड मंडल अध्यक्ष तथा टोनी पहलवान मौजूद रहे। इस मौके पर बाबा साहेब को श्रृद्धांजलि देते हुए विधायक नरेंद्र गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेताओं ने संकल्पित भाव से बाबा साहेब के आदर्शों एवं विचारों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लिया।

इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज हर भाजपा कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि इस महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम समाज के उस तबके को मदद पहुंचाएं जो बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कष्ट में हैं। आज यदि हम अपने दायित्वों का निर्वहन इस परिस्थितिजन्य जरूरतों के अनुरूप करते हैं तो यह बाबासाहब के प्रति हमारी सर्वोत्तम श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलते हुए सर्व समाज के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और संवैधानिक क्षेत्रों में योगदान अविस्मरणीय है। आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब का योगदान एवं उनकी भूमिका के लिए राष्ट्र सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर ने अपना सारा जीवन दलितों और पिछड़े समुदायों के उत्थान में लगा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here