विधायक ने केबीसी विजेता के घर जाकर दी बधाई

0
998
Spread the love
Spread the love

Faridbad News, 20 Sep 2018 : सेक्टर-28 निवासी दविन्द्र सिंह द्वारा ‘कौन बनेगा करोड़पति शो में 6 लाख 40 हजार रुपए की राशि जीतने पर शुक्रवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर उनके निवास पर पहुंचे और उन्होंने इस उपलब्धि पर दविन्द्र सिंह व उनके परिवार को बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा कराया। विधायक ललित नागर ने कहा कि काबलियत की बदौलत इंसान कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है और दविन्द्र इसका जीता जागता उदाहरण है, जिन्होंने अपनी सूझबूझ से बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर सवालों का जवाब दिया, वह काबिले तारीफ है और इस युवा ने फरीदाबाद शहर के साथ-साथ तिगांव क्षेत्र का नाम पूरे देश में विख्यात करने का काम किया है। इस मौके पर विधायक ललित नागर ने दविन्द्र सिंह से शो के दौरान हुई बातेें सांझा की और कहा कि आज उन्हें बड़ा हर्ष हो रहा है कि उनकी तिगांव विधानसभा क्षेत्र के इस युवा ने यह मुकाम हासिल किया और अपनी प्रतिभा के बल पर यह साबित कर दिया कि अगर इंसान का हौंसला बुलंद हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने दविन्द्र के परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भी दविन्द्र को हर तरह से सहयोग दिया, जिसके चलते उसका 18 वर्षाे से किया जा रहा प्रयास सार्थक साबित हुआ है। विधायक ललित नागर ने दविन्द्र सिंह द्वारा हर सप्ताह गरीबों को खाना खिलाने के लिए चलाई जा रही ‘आपकी रसोई’ की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं की आज समाज को जरुरत है, जो गरीबों व जरुरतमंदों की सेवा करके पुण्य की भागेदारी बन रहे है। उन्होंने शहर के युवाओं से आह्वान किया कि वह भी दविन्द्र सिंह से सीख लेते हुए इस प्रकार के सामाजिक कार्याे में अपना योगदान दें। इस मौके पर मुख्य रुप से सरदार मनमोहन सिंह, दलजीत सिंह, सतनाम कौर, राजेंद्र सिंह सलूजा, देवेंद्र सिंह, विशाल भाटिया, अशोक भाटिया, मनीष कुमार, देशपाल भाटिया, नीटू भाटिया, सुधीर सिंह सहित अनेकों सेक्टरवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here