Faridabad News, 22 Dec 2019 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की स्वच्छतापरक सोच का असर अब पृथला विधानसभा क्षेत्र में देखा जा रहा है। गांवों को शहरों की तर्ज पर साफ-सुथरा बनाने के लिए गांव फतेहपुर बिल्लौच के बाद अब आदर्श गांव चंदावली में भी घर-घर से कूड़ा उठाने की शुरुआत की गई है। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने रविवार को गांव चंदावली से झंडी दिखाकर कूड़ा उठाने की इस मुहिम की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर से प्रतिदिन गाड़ी द्वारा कूड़ा उठाया जाएगा, जिसकी एवज में प्रत्येक घर से एक रुपये प्रतिदिन लिया जाएगा। इस मौके पर चंदावली गांव के गिर्राज यादव व अन्य ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का फूलों का बुक्के भेंट कर स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि स्वच्छता में परमात्मा का वास होता है इसलिए मनुष्य को अपने घर व आस पड़ोस में सदैव स्वच्छता रखनी चाहिए। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का पृथला क्षेत्र अनुसरण कर रहा है और यह अच्छी पहल है अन्य गांवों को भी ऐसे अच्छे कार्याे के लिए बढ़चढक़र आगे आना चाहिए। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने देश व प्रदेश में स्वच्छता की जो अलख जगाई है, उसका असर अब गांवों में भी नजर आने लगा है और लोग साफ सफाई के प्रति प्रेरित हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भंडारण निगम बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही 11 भंडारण निगम का काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद कहीं भी अनाज बाहर खुले में नहीं सड़ेगा बल्कि उसका बेहतर रखरखाव किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि सभी भंडारण निगम में सीसीटीवी लगाने का काम भी करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह स्वच्छता को लेकर सजग रहे और इसके प्रति दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। वही गांव की सरपंच अंजू यादव के पिता गिर्राज यादव ने कहा कि गांव चंदावली शहर से सटा हुआ गांव है और जिस तरह से शहर में घर-घर से पूरा कूड़ा उठाया जा रहा है अब उनके यहां भी इसी मुहिम की शुरुआत की गई है। एक रुपये रोजाना प्रति घर वसूला जाएगा, उसके बदले में हर घर सफाई कर्मचारी पहुंचकर कूड़ा उठाएंगे। इस अवसर पर जिला पार्षद शैलेंद्र नंबरदार, महेेंद्र सैनी, जयपाल यादव, राजपाल यादव, प्रेम सैनी, भूले मेम्बर, महेंद्र मेम्बर, पंकज मेम्बर, चंद्र बोस डागर, विष्णु मेम्बर, रणवीर मेम्बर, जयश्रीराम यादव, ओमी डागर, धर्मेन्द्र सिंह, अजीत यादव, चिंरजीलाल, राजपाल सिंह, मुकेश कुमार, राजेश पाराशर, संजय सिंह, सुनील, इंद्र लाम्बा, धर्मबीर, कपिल शर्मा, भूले पंवार, मनोज यादव, मोनू शर्मा सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।