विधायक ने गांव बुखारपुर में किए 52 लाख के विकास कार्याे का उद्घाटन 

0
1612
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 26 Dec 2018 : पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने बुधवार को गांव बुखारपुर को विकास की नई सौगात देते हुए यहां 52 लाख की लागत से बनाए गए व्यायामशाला, पार्क व ओपन जिम तथा सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के उपरांत ग्रामीणों ने एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकरर विधायक टेकचंद शर्मा का गांव की सरदारी की ओर से पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि उनकी सोच सदैव विकासपरक रही है और यही कारण है कि पिछले चार वर्षाे के अपने विधायक कार्यकाल के दौरान उन्होंने केवल क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद ये आज यह क्षेत्र हरियाणा की आदर्श विधानसभाओं में शामिल होने की अग्रसर है, यहां बेहतर मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा के भी नए-नए आयाम स्थापित हुए है, जिसके चलते इस क्षेत्र की एक अलग पहचान कायम हुई है। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए यह गर्व का विषय है कि जहां एक तरफ़ विश्व स्तरीय कौशल विश्वविद्यालय इसी क्षेत्र मे बन रहा है वही सैंकड़ों करोड की रैनीवैल परियोजना पर भी युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है वहीं प्रदेश की तीन आईटीआई के अतिरिक्त केन्द्र सरकार की लगभग 100 करोड की लडकियों की आईटीआई सुनपेड़ गांव में बनने के लिए मंजूर हो चुकी है। इसके अलावा गांव दयालपुर में भी लगभग 500 करोड की डिग्री नर्सिंग महीला कालेज की आधारशिला शीघ्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह जो कहते है, उसे पूरा भी करते है। चुनावों के दौरान जो वायदे उन्होंने जनता से किए, उन वायदों को पूरा भी किया और आज पृथला क्षेत्र हर मामले में सबसे अव्वल क्षेत्र बनता जा रहा है। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि उनकी मांगों के अनुरुप खेल स्टेडियम, एक और सामुदायिक केन्द्र व दो बड़े रास्तों को एक महीने के अन्दर काम शुरू कराने का आश्वासन दिया वही उपस्थित युवाओं को सिफारिशों की उम्मीद छोड़ मेहनत कर नौकरी पाने का मूलमन्त्र देते हुए बताया कि इस सरकार में अब काबिल बच्चों को अहमियत दी जाती हैं सिफ़ारिशों को नही, इसलिए वह बेहतर शिक्षा हासिल करने में अपना ध्यान केंद्रित करें। इस अवसर पर डा.तेजपाल शर्मा,  भुपेन्द्र हुडा चेयरमैन, बिजेन्द्र पाठक विष्णु कौशिक,  गुडडू सरपंच सुखबीर सरपंच, संदीप चौधरी, विनोदभाटी सरपंच, निशान्त सरपंच, प्रहलाद तेवतिया सरपंच, भोली सरपंच, रमेश कौशिक सरपंच, टीकम नंबरदार, बबलू चौधरी, नेत्रपाल सरपंच, मास्टर चरणसिंह, वेद नम्बरदार आदि अनेकों मौजिज लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here