Faridabad News, 17 March 2020 : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। लोगों को जहां बुनियादी सुविधाएं युद्धस्तर पर मुहैया करवाई जा रही है वहीं भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने के अपने वायदे को मनोहर सरकार बखूबी पूरा करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जहां पहले नौकरियां सिफारिशों पर लगती थी, वहीं मनोहर सरकार में युवाओं को नौकरियां काबलियत के बल पर हासिल हो रही है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार में पृथला क्षेत्र भी विकास से अछूता नहीं है और इस क्षेत्र के कोने-कोने में योजनाबद्ध तरीके से विकास को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। विधायक नयनपाल रावत गांव पृथला में पंचायत द्वारा कराए गए पौने 2 करोड़ के विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस राशि से एक करोड़ की राशि से बारात घर, 45 लाख की राशि से पंचायत भवन एवं 25 लाख की राशि से श्मशान घाट का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान गांव के बुजुर्गाे, युवाओं एवं महिलाओं ने पूरे जोर-खरोश के साथ अपने विधायक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया वहीं गांव में व्याप्त समस्याओं से भी अवगत करवाया, जिस पर नयनपाल रावत ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मनोहर लाल हरियाणा के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने पारदर्शिता वाला शासन लोगों को उपलब्ध कराया है, चाहे बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान हो या फिर अन्य विकास कार्यों की बात रही हो। मुख्यमंत्री ने लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन भ्रष्टाचार मुक्त नौकरियां और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि गांवों का विकास एक मॉडल के रूप में किया जाए, जिसके तहत मुख्यमंत्री सभी विकास कार्यों को चुटकी में मंजूरी दे देते हैं। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के सभी 104 गांवों की वह गली-गली से परिचित है और यहां क्या समस्याएं है, उन्हें भली भांति पता है इसलिए इस क्षेत्र को वह फरीदाबाद ही नहीं अपितु हरियाणा का सबसे अव्वल विधानसभा क्षेत्र बनाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि चुनावों में जनसंपर्क के दौरान जो क्षेत्र की जनता से उन्होंने विकास के वायदे किए थे, उन सभी वायदों को पूरा करने का काम किया जाएगा और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर पृथला गांव के सरपंच श्रीमती रेनू, लुकरी पहलवान, बीडीपीओ विरेंद्र सिंह संधू, जिला पार्षद कुंवर शैलेंद्र सिंह, सरपंच सुनील कुमार, सुरेंद्र डागर, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट, ज्ञान कौशिक, रीतलाल, तेजपाल मास्टर, रामनिवास, अनिल तंवर, मास्टर रणजीत सिंह, डा. तेजराम, पूरणलाल, पूर्व सरपंच राम रतन सिंह, प्यारेलाल, अशोक तंवर, बीर सिंह प्रधान, बच्चू सिंह, राजबीर नंबरदार, हरिप्रेम मास्टर, बाला मास्टर, प्रताप फौजी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।