विधायक ने गांव डीग में किया सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ

0
1401
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 March 2019 : पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि सडक़ों के निर्माण से जहां आवागमन सुलभ होता है वहीं इनसे समाज में आपसी दूरियां भी घटती है और भाईचारा व समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बढ़ता है और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पिछले साढ़े चार सालों के दौरान पृथला क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया गया है और करोड़ों रुपये की सडक़ें अब तक बन चुकी है, जबकि कुछ के कार्य चल रहे है और इन सभी सडक़ों के पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ पृथला से गुजरने वाले लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। श्री शर्मा आज गांव डीग में डीग-असावटी सडक़ के पुननिर्माण कार्य की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सडक़ को ऊंची उठाकर दबाव अनुसार मजबूत बनाया जाएगा, जिससे गांववासियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सडक़ों के निर्माण मामले में पृथला क्षेत्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से इस दिशा मे तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और लोकनिर्माण विभाग व मार्केटिग बोर्ड के माध्यम से अब तक 15 करोड़ की लागत से 35 किलोमीटर दूरी की 12 नई सडकों का निर्माण हो चुका है अथवा चल रहा है। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि रास्ते चाहे गांव से गांव को जोडऩे वाले हो या या प्रमुख सडक़ें है, सभी के कार्य प्रगति पर है। हाल ही में जहां मुख्यमंत्री ने पृथला विधानसभा में 25 किलोमीटर के ग्रामीण रास्ते मंजूर किये है वही 13 करोड़ की लागत से बनने वाले मार्केटिग बोर्ड की सडक़ों को मंजूरी प्रदान की है, जिनका टैन्डर हो चुका है और शीघ्र ही उनका काम भी शुरू हो जायेगा। इस अवसर पर विधायक प टेकचंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे की गुणवत्ता में भारी सुधार हुआ है और पुराने तौर तरीके से धांधली नहीं हो रही बल्कि पुख्ता काम किया जा रहा है ताकि सडक़ें लम्बी समय तक बेहतर बनी रहे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि उनका भी दायित्व बनता है कि वह विकास कार्याे में गुणवत्ता की परक रखे और जहां भी कोई गडबड़ी की आशंका दिखे,तुरंत उन्हे जानकारी दे ताकि ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता राहुल सिंह उपमंडल अधिकारी जसमेर सिंह तेवतिया, कनिष्क अभियन्ता सरदार सिंह, विक्रम सिंह नंबरदार सरपंच, राधारमण बोहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतमसिंह गहलौत, तेजपाल यादव प हंसराज, प ईश्वर सिंह, चौ.रजवीर सिंह अनुज त्यागी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here