विधायक ने गांव शाहपुर खुर्द में किया 27 लाख के विकास कार्याे का शिलान्यास

0
1837
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Oct 2018 : पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि रेनीवेल परियोजना पृथला क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस परियोजना से क्षेत्र के हर गांव व घर-घर में लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा और इस परियोजना के शुरु होने के बाद क्षेत्र में पानी की किल्लत हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 185 करोड़ की रेनीवेल परियोजना देकर इस क्षेत्र की कायाकल्प करने का कार्य किया गया है, जिसके लिए क्षेत्र की जनता ताउम्र उनकी आभारी रहेगी। विधायक शर्मा क्षेत्र के गांव शाहपुर खुर्द में 27 लाख के विकास कार्याे का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रैनीवैल योजना के लगभग 75 करोड के कार्यो के टैन्डर कार्य प्रगति पर है जिसमें हर गांव में जरुरत अनुसार पाईप लाईने डाली जायेगी और जल्द ही इस योजना को अंतिम रुप भी दिया जाएगा। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि वह वायदे नहीं बल्कि काम में विश्वास करते है और पिछले 4 वर्षाे के दौरान उन्होंने विकास के मामले में पृथला क्षेत्र की पूरी तरह से कायाकल्प कर दी है। आज क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं, जहां विकास कार्य न चल रहे है। जल्द ही यह क्षेत्र फरीदाबाद ही नहीं अपितु प्रदेश का सबसे विकसित क्षेत्र बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि मनोहरलाल सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसमें सिफारिश या रिश्वत से नौकरी नहीं बल्कि अपने काबलियत के आधार पर रोजगार मिलते है, यही कारण है कि आज पढ़े-लिखे निपुण युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं है। इससे पूर्व गांव शाहपुर खुर्द की मौजिज सरदारी ने विकास कार्याे का शिलान्यास करने पर विधायक टेकचंद शर्मा का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उन्हें गांव की समस्याओं को लेकर एक मांगपत्र भी सौंपा, जिस पर विधायक शर्मा ने गांव के रास्ते के लिए 15 लाख रुपये की राशि की घोषणा करते हुए शेष कार्याे को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डा. तेजपाल शर्मा, जेई संजय सिंह, ग्राम सचिव विजयपाल सिंह, विष्णु कौशिक, सरपंच प्रभु सोलंकी, इन्द्राज सरपंच, मनोज गुर्जर सरपंच, राजेश सरपंच, रोहताश सरपंच, देवा तंवर सरपंच, शोमदत शास्त्री, सुरेंद्र कर्दम, मोतीराम रावत, रामलाल नम्बरदार, अतर सिंह सरपंच, नन्दराम थानेदार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here