विधायक नगेंद्र भड़ाना ने इंटरलॉकिंग सड़क का किया उद्घाटन

0
1418
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Sep 2019 : एनआईटी 86 के विधायक नगेंद्र भड़ाना में पीडब्ल्यूडी सोना रोड से लेकर पाली गांव के जेबीटी कॉलेज तक की इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया। साथ ही साथ विधायक नागेंद्र भड़ाना के द्वारा गांव पाली में ही सतवीर मेंबर से लेकर गुड़गांव ग्रामीण बैंक तक जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का भी शुभारंभ किया। आपको बता दें की गाँव पाली में रोड काम चालू कराया गया ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएँ प्राप्त हो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस पूरे मार्ग को इंटरलॉकिंग टाइल का बनाया जाएगा। इस रोड पर सैकड़ों लोगों का रोज आवागमन होता है साथ ही आसपास के रिहायशी इलाके में रहने वाले हजारों लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

यह सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व माननीय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल के सहयोग से ओर आप सभी के प्यार व एनआईटी 86 के चाहते विधायक नगेंद्र भड़ाना जी द्वारा विकास कार्यों के तहत बनाए जा रहा है।

इस मौके पर पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल, रामवीर चेयरमैन, दयानंद सरपंच, लख्मी सरपंच, बृज भड़ाना, वीर भड़ाना, दादा रघुवर, दादा राजकुमार शर्मा, दादा रामबल, वेदपाल, महेश भड़ाना, भारत चेयरमैन, अमन मेंबर, गजन मेंबर, राजकुमार मेंबर, सुंदर सरपंच, सुखबीर मेंबर, दादा खड़की, रघुवर प्रधान, राजू , लाला, सतवीर मेंबर, जय वीर, चंदर, ओम सरपंच, सीसा, कालू प्रधान, डॉ वीरेंद्र खटाना, कोशिंदर भड़ाना, रैंचो भड़ाना, इलियास मेंबर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here