Faridabad News : एनआईटी विधानसभा के क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने आज वार्ड 10 से गली नम्बर व हाउस नम्बर के एक सिरे से दूसरे सिरे तक सही तरीक़े से हाउस नम्बर प्लेट व गली नम्बर प्लेट के कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर वार्ड-10 के पार्षद मनवीर भड़ाना,डबुआ बीजेपी मण्डल प्रधान संजीव कुमार,भाजपा नेता सुरेश पाठक,भीष्म नंबरदार,नगर निगम फरीदाबाद एसडीओ अशोक रावत,जेई मनीष सहरावत,पूर्व पार्षद गजेन्द्रपाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि चुनाव से पहले आप सभी से वायदा किया था कि डबुआ कॉलोनी को सेक्टर का दर्जा दिलाऊँगा अब डबुआ कॉलोनी सेक्टर 50 के नाम से जाना जाता है पर एक परेशानी आप सभी लोग देखते है एक एक घर में कई नम्बर है जैसे घर नम्बर अलग मीटर नम्बर अलग राशन कार्ड नम्बर अलग और इतनी सारी गालियाँ है जिसका कोई नम्बर नही है इसके चलते कई बार लोगों को आपके घर आने जाने में समस्या होती है और कई ज़रूरी दस्तावेज घर के पते पर नही आ पाते क्योकि एक नम्बर के दस घर होने के कारण किसी चीज की होम डिलीवरी नहीं पाती। उन्होनें कहा कि इसी समस्या को दूर करने के लिए आज वार्ड 10 से गली नम्बर व हाउस नम्बर के एक सिरे से दूसरे सिरे तक सही तरीक़े से हाउस नम्बर प्लेट व गली नम्बर प्लेट के कार्य का शुभांरभ किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि यह कार्य पूरी विधानसभा होगा हर गली व मोहले मैं होगा। एक बार यह कार्य हो जाये फिर हर कोई आपके घर व गली तक आसानी से आ सकता है साथ ही साथ इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलजी का भी फ़ायदा ले सकते है। जिस तरीक़े से गूगल में लोकेशन डाल कर कहीं भी आ जा सकते है एक बार जब नम्बर सही नम्बर डल जाये तो परेशानी नहीं होगी। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि यह सभी कार्य माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र जी के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व माननीय केंद्रीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व केबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के सहयोग से ओर आप सभी के प्यार से हो रहे है। इस मौके पर भोपाल खटाना,अजय अटारी,ओ.पी शर्मा,संजय भाटिया,पप्पू आहूजा,विरेन्द्र राठौर,पाराशनाथ जी,विजय शर्मा,मुकेश त्यागी,अशोक रावल,धर्मेश नागर,सरदार कुलवंत सिंह,सोनू गिल सहित कई लोग मौजूद थे।