February 20, 2025

विधायक नगेंद्र भड़ाना ने महा जनसंपर्क अभियान यात्रा निकाली

0
88
Spread the love

Faridabad News, 17 Sep 2019 : एनआईटी विधानसभा 86 में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए महा जनसंपर्क अभियान यात्रा निकाली गई इस यात्रा की अगुवाई एनआईटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने की यह यात्रा 60 फुट रोड, दुर्गा मंदिर, सारण तालाब रोड होते हुए जवाहर कॉलोनी गुरुद्वारा रोड, पर्वतीय कॉलोनी से होकर वापस 60 फुट स्थित कार्यालय पर पहुंची। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मोदी-मनोहर सरकार कि पिछले 5 वर्षों की उपलब्धि जन-जन तक पहुंचाना था। विधायक नागेंद्र भड़ाना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की जब हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी तब मैं दूसरी पार्टी में था इसके के बाद भी मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव किए एनआईटी 86 को विकास के लिए ग्रांट दी इसी की बदौलत पूरे क्षेत्र में जिन गलियों में पानी नहीं था पानी की लाइनें डाली गई, जिन क्षेत्रों में सीवर की लाइन नहीं थी वहां सीवर की नई लाइनें डाली गई, इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़के बनाई गई, आरसीसी की पक्की सड़कें बनाई गई, जगह जगह पर एलईडी लाइटें हाई मास्क लाइट लगाई गई और भी कई लोगों की सुविधा के लिए कार्य किए गए ताकि क्षेत्र का चौतरफा विकास किया जा सके। नगेंद्र भड़ाना ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और लोगों से अपील करी कि इस बार भी आने वाले चुनावों में दोबारा से भाजपा की मनोहर सरकार बनाए जाए ताकि विकास की गति और भी ज्यादा तेज हो सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *