विधायक नरेंद्र गुप्ता स्थानीय निकाय व पंचायतीराज संस्था कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

0
1439
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 21 अप्रैल 2022: फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता को हरियाणा विधानसभा की स्थानीय निकाय व पंचायती राज संस्था कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपनी इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका निर्वाह वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोरहरलाल के दिशा-निर्देश अनुसार स्थानीय निकाय व पंचायत राज में आने वाली लोगों की शिकायतों का निबटारा तुरंत किया जाएगा तथा प्रयास किया जाएगा कि जनता व विभागों के बीच बेहतर तालमेल हो और लोगों की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हों। विधायक नरेंद्र गुप्ता की नियुक्ति पर शहर के सामाजिक, राजनीति व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े गणमान्य जनों ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here