Faridabad News, 06 Aug 2020 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पौधा रोपण कार्यक्रम में पहुंचकर विधिवत रुप से पौधा रोपण किया।
वीरवार को मानव सेवा समिति के साथ मिलकर हुड्डा मार्किट सेक्टर 9 फरीदाबाद में पौधा रोपण किया गया। जिसमें फरीदाबाद के विद्यायक नरेंद्र गुप्ता, माननीय न्यायाधीश मंगलेश कुमार चोबे ने पौधारोपण किया व वहां मौजूद सभी लोगों को संदेश दिया कि वह पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाएं व उसका पालन पोषण कर बड़ा करें पौधारोपण का कार्यक्रम जिला विधिक प्राधिकरण सेवाओं द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें 10000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। अभी तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगभग 4000 पौधे शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जा चुके हैं।
पौधा रोपण कार्यक्रम मे मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों व पैनल अधिवक्ताओ ने संयुक्त रुप से श्रमदान किया। पौधा रोपण कार्यक्रम से पहले मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने न्यायधीश मंगलेश कुमार चौबे को फेस मास्क तैयार करने के लिए कपड़े का थान भेंट किया इसी कपड़े से जिला कारागार में विचाराधीन कैदियों द्वारा फेस मास्क तैयार किए जाएंगे और मास्क तैयार होने पर जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क वितरण किए जाएंगे। यह प्रक्रिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे के नेतृत्व में पैनल अधिवक्ताओ द्वारा वितरण किए जाएंगे।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता, निबरास अहमद, अर्चना गोयल, मनमीत कौर, सुमन फूले, सरिता बामल अन्य पैनल अधिवक्ता, विधायक नरेंद्र गुप्ता की सचिव और वरिष्ठ समाजसेवी पंडित मुकेश कुमार के अलावा पीएलबी हेमलता सिंह व राजीव ग्रोवर शामिल थे।