विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन और आरडब्लूए सेक्टर-16ए के साथ मिलकर लगाए फलदार व छायादार पौधे

0
1054
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 June 2020 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा सेक्टर-16ए के ग्रीन बेल्ट में बनाए गए रैनहारवेस्टिंग सिस्टम का आज फरीदाबाद शहर के विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने उदघाटन किया। इसके उपरांत विधायक ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान रोटेरियन जेपीएस मक्कड़,सचिव रोटेरियन दिनेश जांगडि,कोषाध्यक्ष रोटेरियन जीपीएस चोपड़ा तथा आरडब्लूए सेक्टर-16ए के सदस्यों के साथ मिलकर फलदार और छायादार पौधे भी लगाए। इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने क्लब द्वारा बनाए गए रैनहारवेस्टिंग सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से इसे बनाया गया है उससे लगता है कि बारिश का सारा का सारा पानी धरती में जाएगा क्योकि इसमें बाहर से आने वाली मिटट्ी े बैठ जाएगी और नीचे साफ पानी चला जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए जिससे की प्रदूषण को मात दी जा सके। इस मौके पर जेपीएस मक्कड़़ ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ मिडटाऊन द्वारा बनाए गए रैनहारवेस्टिंग सिस्टम का उदेश्य पानी की एक एक बूंद को बचाना है ताकि भविष्य में आने वाले पानी के संकट को कम किया जा सके। उन्होनें कहा कि क्लब की मुहिम है शहर को सुन्दर और हरा भरा बनाने की। आज इसी कड़ी में सेक्टर-16ए की हरित पटट्ी पर 500 पौधे लगाए गए है जिसमें से 150 पौधे फलदार है। इसलिए हमने इस हरित पट्टी का नाम भी फ्रूट एण्ड किचन गार्डन रखा है। इस अवसर पर दिनेश जांगिड व जीपीएस चावला ने कहा कि यह शहर यहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का है इसलिए हम सभी को इसकी बेहतरी के लिए मिलकर कार्य करना है, इसलिए हर व्यक्ति पौधा लगाए तथा उसका पालन पोषण भी दिल से करे। इस मौके पर जेपी सिंह मक्कड़ ने कुछ मांग भी रखी जिसमें कि लाईट की व्यवस्था की जाए,कुछ बैंच दिए जाएं और कुछ दूरी पर बने एरिया को भी साफ कराया जाए ताकि पूरे क्षेत्र में सुन्दर बनाया जा सके। विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने उन्हें आश्वसन दिया कि आप शहर के लिए इतना कुछ कर रहे है इसलिए आपकी सभी मांगे जल्दी ही पूरी कर दी जाएंगी। इस अवसर पर सतीश चौहान, सचिन खोसला, सुधीर जैनी, संत गोपाल गुप्ता, सुनील गुप्ता, आशीष वर्मा, आशीष गुप्ता इसके अलावा सेक्टर-16ए आरडब्लूए की तरफ से प्रवीण गुप्ता,जीपी सन्नी,अनिल टडऩ, प्रदीप कुमार, भीम शर्मा, सोमदत्त शर्मा, देवेन्द्र गिरधर, श्री गुप्ता व बावा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here