विधायक नरेंद्र गुप्ता ने किया स्मार्ट शौचालयों का निरीक्षण

0
1144
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 March 2020 : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज सैक्टर-19 स्थित स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत बन रहे स्मार्ट शौचालायों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाए जाने पर नरेंद्र गुप्ता ने शौचालय बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों सहित पीएमसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे अब जनता के पैसे का दुरुपयोग करना छोड़ दें अन्यथा उनका सही ढंग से इलाज कर दिया जाएगा। इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता काफी आग बबूला हो गए।
विधायक नरेंद्र गुप्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दौरान सुबह 9 बजे सैक्टर-19 स्थित स्मार्ट शौचालयों के निरीक्षण के लिए पहुंचे परंतु वहां पौने दस बजे तक संबंधित अधिकारियों के पहुंचने पर विधायक बिफर उठे। उन्होंने समय पर न पहुंचने पर जहां अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई वहीं शौचालयों की हालत देख चिंता व्यक्त की। नरेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि इन शौचालयों की हालत देख कौन इन्हें स्मार्ट शौचालय कहेगा। उन्होंने कहा कि इनसे अच्छे शौचालय तो रेलवे के होते हैं। इस दौरान शौचालय की रेलिंग जहां टूटी हुई मिली वहीं शौचालयों पर पूरा जंग लगा हुआ था। शौचालय फर्श पर रखे होने के कारण उसकी दशा भी काफी खराब थी। इस पर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कंपनी के शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं होने देंगे। इसलिए अधिकारी अपनी कार्यशैली से बाज आ जाएं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नरेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत बनाए जा रहे सीमेंटेड नालों के पास मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। उस मिट्टी से न केवल लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि वो मिट्टी नालों में जाकर उन नालों को जाम भी कर रही है। ऐसे में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में सरकार के पैसे का दुरुपयोग न हो और आमजन को भी दुखी न होना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here