विधायक नयनपाल रावत व अन्य स्टाफ कर्मी पाए गए नेगेटिव

0
1081
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Sep 2020 : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत के निजी सचिव लक्ष्मण तंवर एडवोकेट व एक सुरक्षा कर्मी (गनमैन) के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके सेक्टर-15 स्थित निवास पर पहुंची, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विधायक नयनपाल रावत, उनके गनमैन व अन्य स्टाफ के सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया। इस टेस्ट में श्री रावत सहित अन्य स्टाफ कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि देश-प्रदेश में कोरोना का प्रभाव अब बढ़ रहा है इसलिए हम सभी को सचेत रहना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनिटाईजर का निरंतर प्रयोग करना चाहिए और जितना हो सके अपने घरों पर सुरक्षित रहना चाहिए, अति जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी आह्वान किया कि वह इस महामारी के दौर में अपने व अपने परिवार का ध्यान रखें और कोरोना से बचने के लिए सावधानियां बरतते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here