विधायक नयनपाल रावत ने गांव आल्हापुर में किया कम्युनिटी सेंटर का शिलान्यास

0
1179
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Jan 2020 : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि चुनावों के दौरान क्षेत्र की जनता से उन्होंने जो विकास के वायदे किए थे, उन वायदों को वह प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे और क्षेत्र की जनता ने उन्हें भारी मतों से जिस विश्वास के साथ विधानसभा में भेजा है, उस विश्वास पर वह खरा उतरेंगे और पृथला क्षेत्र को विकास की दौड़ में सबसे अव्वल विधानसभा बनाएंगे। श्री रावत आज गांव आल्हापुर में 24 लाख की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने नयनपाल रावत का सम्मानरुपी पगड़ी पहनाकर उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को गांव की कुछ समस्याओं से अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार सभी गांवों में बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है और समाज के सभी वर्गाे का समान रुप से विकास कराने के लिए कृतसंकल्पित है। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली पहली सरकार ने पूरे प्रदेश में जहां समान विकास कार्य करवाए वहीं मुख्यमंत्री की दूसरी पारी भी विकासपरक रही है और पूरे प्रदेश में विकास की आंधी चल रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखें और अगर कोई भी शिकायत हो तो उन्हें तुरंत सूचित करें। इसके उपरांत विधायक नयनपाल रावत गांव अटाली पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने अपने विधायक को पलक-पावड़े बिठाकर उनका ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्री रावत ने गांव के विकास के लिए 51 लाख रुपये की राशि देने और गांव के हाई स्कूल को सीनियर सैकेंडरी स्कूल बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दलीप सिंह, पूर्व सरपंच मदन लाल, प्रधान चंद्रपाल, हरिराम प्रधान, चंदी राम, लखी राम, शीशपाल, रोहतास गुर्जर, चरण सिंह, मास्टर शिवराम, दीपचंद मेंबर, पार्षद रामकिशोर, चेयरमैन इंदु भारद्वाज, सुभाष कुमार, विजेंद्र सरपंच अगवानपुर, मुकेश राणा, टीकाराम पंडित, अशोक चेयरमैन पृथला ब्लॉक, सूरज राना, अशोक राणा, अविनाश, शैलेंद्र पार्षद, नरोत्तम सरपंच मौजपुर, निशांत हुड्डा दयालपुर सरपंच, तारा अत्री चेयरमैन, धर्मपाल, दया पूर्व सरपंच, लीलाराम ब्लॉक मेंबर, जगदीश जवां, धर्मवीर, काली रमन मास्टर, दलीप, पवन दयालपुर, कैप्टन शिवदान सिंह, पदम काली रमन, योगेंद्र राठी, प्रीतम गहलोत डीग, अशोक चेयरमैन पृथला ब्लॉक, हेमचंद सैनी, प्रशांत सिंह, भगत सिंह, बलवीर प्रजापत सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here