विधायक नीरज शर्मा ने पीड़ित परिवारों के साथ किया सुंदरकांड पाठ

0
1352
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 July 2020 : कर्मचारियों की छटनी के विरोध में चल रहा विधायक नीरज शर्मा का अनूठा आंदोलन शनिवार को अपने 25 वें दिन में प्रवेश कर गया। सेक्टर 58 में जेसीबी के गेट पर राम कथा पाठ के माध्यम से चलाए जा रहे इस आंदोलन में शनिवार को पीड़ित कर्मचारियों के बीबी और बच्चे भी शामिल हुए।

राम कथा पाठ के दौरान आज पंचम सोपान सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसी कारण से जुड़े एक दोहे को उद्धृत करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि

विनय न मानत जलधि जड़ गए तीन दिन बीत ।
बोले राम सकोप तब भय बिन होय न प्रीत।।

उन्होंने मौके पर मौजूद परिवारों के समक्ष मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इस मामले में बहरी सरकार इन निष्कासित श्रमिकों को न्याय दिलाने में नाकामयाब रहती है तो फिर वह इन परिवारों के साथ फरीदाबाद शहर की गली गली में भीख मांगेंगे और इन परिवारों के भरण-पोषण के लिए पैसा जुटाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि जो कंपनियां वीनस जैसी कंपनियों को काम दे रही हैं उनका दरवाजा भी खटखटाउंगा। इस अवसर पर परवीन शर्मा, महेश सिसोदिया, संदीप कुमार, जितेंदर कौशिक, अनीश पाल, शैंकी बड़खल, पंकज शर्मा, सतीश चोपड़ा, वीरेंदर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here