गंदे पानी में उतरे विधायक नीरज शर्मा, दिया धरना

0
1711
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 May 2020 : लगातार तीन सालों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे गोंछी , जीवन नगर पार्ट 2 इलाके में आज विधायक नीरज शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों से बार-बार गुहार के बावजूद काम न होने पर एक ऐसा कदम उठाया जो शायद ही कोई विधायक कभी उठाए। विधायक एनआईटी नीरज शर्मा खुद उस गंदे पानी से गुजरे तो उनके पीछे लोगों का काफिला चल पड़ा। पानी इतना पुराना था कि उस का रंग हरा हो गया था। इस पानी कि समस्या पर बना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विधायक नीरज शर्मा आज सुबह वहां जा पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी। महिलाओं में निगम प्रशासन और स्थानीय पार्षद के प्रति बेहद आक्रोश था। महिलाओं का कहना था कि वह लोग मकान खरीद कर यहां रह रहे हैं। टैक्स देते हैं रजिस्ट्री के पैसे दिए हैं इसके बावजूद उनके इलाके मैं सड़कें नहीं बन पा रही हैं। इसके बाद नीरज शर्मा उसी पानी से गुजरते हुए ballabhgarh-sohna रोड पर पहुंचे और वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जैसे ही विधायक के धरने की खबर स्थानीय लोगों को मिली आसपास के इलाकों से सैकड़ों की तादाद में लोग मौके पर जा पहुंचे और बाकायदा दरी बिछाकर तंबू लगाकर प्रदर्शन शुरू हो गया लगभग 3 घंटे चले प्रदर्शन के बाद नगर निगम फरीदाबाद के एसडीओ करतार सिंह दलाल और अमित वहां पहुंचे और अगले 24 घंटे में जल निकासी का कार्य शुरू कराने का आश्वासन विधायक व स्थानीय निवासियों को दिया इसके बाद धरना हटा और जाम खुला। इस मौके पर राम महर प्रधान, राम वीर यादव, संजय, राहुल शर्मा, विपिन गुप्ता व टीम पंडितजी के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here