विधायक नीरज शर्मा ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में मीटिंग ली

0
884
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 Aug 2020 : हरियाणा के पूर्व मंत्री के सुपुत्र एवं एनआईटी-86 के विधायक नीरज शर्मा ने आज एनआईटी-86 के अंतर्गत आने वाले गांवों के विकास के लिए खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में मीटिंग ली और गांवों के विकास के मुद्दे पर चर्चा की। आज की मीटिंग में बीडीपीओ नवनीत कौर, गावों के सरपंच,ब्लॉक मेंबर,जिला परिषद उपस्थित थे।

मीटिंग के दौरान ब्लॉक समिति सदस्यों व सरपंचों ने अपने क्षेत्रों में पेंडिंग पड़े विकास कार्यों के बारे में विधायक जी को जानकारी दी। उन्होंने गांवों में ओपन जिम लगाने, सड़के, चारदीवारी करने, गलियों व नालियों को बनाने व अन्य पेंडिंग पड़े कामों के बारे में बताया। विधायक ने बताया कि सरकार ने गांवों के विकास के लिए कुछ फंड आया है, जिससे गांवों में विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से अपने-अपने गांव में कराए जाने वाले निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी मांगी ताकि बजट का पैसा उनमें बांट कर विकास कार्यों को पूरा कराया जा सके। एनआईटी-86 के विधायक ने एनआईटी-86 के सभी गांवों के सरपंचों को निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने-अपने गांवों का एक नक्शा बनवाये जिसमें सड़क, नाली, गलियों के रास्ते और जो भी काम होने वाले उनका संपूर्ण विवरण हो और इसके साथ-साथ उन्होंने किसान खेत योजना के तहत खेतों तक बनने वाले रास्ते का एस्टीमेेट बनवाने के भी निर्देश दिए ताकि सभी गांवों का संपूर्ण विकास हो सकें।
एनआईटी-86 के सरपंच, ब्लॉक मेंबर,जिला परिषद ने बताया कि वर्ष 2014 में जब स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी चुनाव जीते थे और उनहें हरियाणा का मंत्री बनाया गया तो पंड़ित ने एनआईटी-86 के सभी गांवों व शहरों में भरपूर विकास कार्य करवाए थे। उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्याे की तस्वीर आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। एनआईटी विधानसभा-86 के अनेकों गांवों की गलियों में इंटरलाॅकिंग टाईलों की सड़कों का जाल, खेतों के लिए बिजली-पानी-टयूबवैल की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, प्राइमरी व मीडिल स्कूल, कालेज, गरीब कन्याओं की शादी के लिए कम्युनिटी सेंटर, बूस्टर, सीवरेज, तालाबों के जोहड़ आदि बने हुए उनके कार्यकाल की जीती-जागती तस्वीरे है जिनको एनआईटी-86 की जनता आज भी याद करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here