कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में विधायक नीरज शर्मा का रामकथा पाठ 13वां दिन

0
1254
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 June 2020 : वीनस कंपनी के छंटनी ग्रस्त अंग-भंग कर्मचारियों ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से आग्रह किया है कि वह मामले में दखल दें और कर्मचारियों को वापस उनका छीन लिया गया रोजगार दिलाएं। कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में विधायक नीरज शर्मा द्वारा सेक्टर 58 में आयोजित रामकथा के दौरान वीनस कंपनी के इन कर्मचारियों ने अपने अनुभव उपस्थित श्रोताओं के साथ साझा किए। काम के दौरान अपने हाथ, अंगुलियां, अंगूठे खो चुके इन लोगों ने कहा कि श्री कृष्णपाल गुर्जर के पास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो विभाग दिया है वह दिव्यांगों के कल्याण वाला ही महकमा है। उन्होंने कहा कि हम कृष्णपाल गुर्जर समेत कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता, नयनपाल रावत आदि को यह ज्ञापन देकर अपनी समस्याएं रख चुके हैं। लेकिन दस-बारह दिन बीतने के बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि वीनस कंपनी ने लॉकडाउन पीरियड में काम न होने का हवाला देते हुए 62 कर्मचारियों को हटा दिया है जिनमें से 23 लोग ऐसे हैं जिनके हाथ, अंगुली या अंगूठे कंपनी में काम करने के दौरान कट गए हैं। इस अवसर पर प्रेस कॉलोनी, शिव मंदिर रामलीला कमेटी के कलाकारों ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। रामलीला में अंगद, रावण और लक्ष्मण बनने वाले कलाकारों ने मंच से डायलॉग डिलिवरी कर दर्शकों को अन्याय के खिलाफ अंगद के पांव की तरह जमे रहने की प्रेरणा दी।

इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने भी भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर से आग्रह किया कि इन निकाले गए कर्मचारियों की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें और इन कर्मचारियों को वापस काम दिलवाएं। इस मौके पर डॉक्टर एम०पी० सिंह,पंकज बालियान, परवीन शर्मा, सिसोदिया, हैप्पी, लक्मम, हरजिंदर शर्मा, सतीश चोपड़ा, अनीश पाल, शाम मामा, गौरव जुनेजा, दीपक अदलखा, गगन्दीप भाटिया,मनोज कोहली आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here