विधायक नीरज शर्मा की टीम दिन रात कर रही गरीबों की सेवा

0
1106
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 April 2020 : जब से लॉक डाउन शरु हुआ जब से अभी तक टीम पंडित जी के साथियों द्वारा जिसमें मुख्य रूप से प्रिन्स कम्बोज (वार्ड न 5) , एवं विद्या दर्शन पब्लिक स्कूल (जवाहर कॉलोनी) के चेयरमैन राजीव नागपाल द्वारा लगभग 1000-1200 लोगों का खाना स्कूल में बढ़िया तरीक़े से बनवाया जा रहा है एवं पैक करके विभिन्न वार्डों के लिए एवं डिस्पोज़ल पर वार्ड न 5 में सभी लेबर मज़दूर को बाँटा जा रहा है! ताकि लोग अपने गाँव न जाए! एन.आई.टी-86 फ़रीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा के क़रीबी कहे जाने वाले वार्ड 5 से प्रिन्स कम्बोज ने बताया कि ये प्ररेणा उनको विधायक नीरज शर्मा से मिली हैं और कम्बोज ने बताया ये नेक काम जब तक लॉक डाउन रहेगा जब तक चालू रखा जाएगा! इसमें मुख्य रूप से साथीगण सहयोग करवाने में एवं बनवाने में एवं पैक करवाने में परवीन शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, सुभाष, शिव कुमार, कंचन सिंह, सुभाष, विनीत, श्यमबीर, राजेंद्र नेगी जी, हरिराम जी, योगेश चावला जी मोजूद थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here