February 23, 2025

आईएमटी एक्स्पो में विधायक राजेश नागर ने उद्यमियों को किया प्रेरित

0
2036
Spread the love

फरीदाबाद 14 मार्च। तिगांव से विधायक राजेश नागर ने आईएमटी में आयोजित तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल एक्सपो का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने यहां उद्यमियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया वहीं अपनी सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिलाने की बात कही। इस मौके पर पृथला के विधायक नयन पाल रावत भी उनके साथ मौजूद रहे। इस एक्स्पो का आयोजन आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फरीदाबाद ने किया है।

एक्सपो का शुभारंभ करने के बाद विधायक राजेश नागर ने कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था उद्यमियों की शक्ति से चलती है। इसलिए वह हमेशा उद्यमियों के सुख दुख में साथ खड़े हैं। हमारी प्रदेश की मनोहर लाल सरकार भी उद्यमियों के सहयोग के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। इनमें फाइनेंस, ट्रेनिंग, डेवलेपमंट से जुड़ी अनेक योजनाओं का लाभ उद्यमी उठा रहे हैं। सरकारी विभागों में उद्यमियों के लायक माहौल बन रहा है। जिसका लाभ सीधे उद्यमी को मिल रहा है। इसी के साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी लोगों के लिए स्किल डेवलपमेंट, मेक इन इंडिया आदि अनेक प्रकल्पों के लिए देश को आपके साथ मिलकर विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है।

श्री नागर ने कहा कि आज केंद्र से चलने वाला पैसा सीधे लाभकारी के बैंक खाते में जाता है। इसमें बीच में कोई उसका हक मार नहीं पा रहा है। जिससे जनता का भी भाजपा पर विश्वास दिनोंदिन बढ़ रहा है।

विधायक नागर ने कहा कि वह उद्यमियों के किसी भी काम आ सकें तो इसमें उन्हें प्रसन्नता होगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी सरकार से आपके हर काम के लिए बात करने के लिए उपलब्ध हैं। विधायक राजेश नागर ने एक्सपो में विभिन्न उद्योगों के स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा, चेयरमैन पीजेएस सरना, महासचिव रश्मी सिंह, नितिन बरेजा, रश्मि, डीपी यादव, मनोज आहुजा, एचएस बांगा, सजन जैन, अमरजीत लांबा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *