Faridabad News, 29 dec 2019 : बडख़ल क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने बीती रात एनआईटी बस अड्डा के समीप धोबीघाट में बने रेन बसेरा, न्यू जनता कालोनी स्थित रेन बसेरा व डबुआ सब्जी मण्डी में बने रेन बसेरे का एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीमती त्रिखा ने रेन बसेरों में रहे लोगों की समस्याएं भी जानी और उन्हें अधिकारियों को दूर करने के निर्देश भी दिए। ज्यादातर रैन बसेरों के निरीक्षण से वह संतुष्ट दिखी। सभी रेन बसेरों में नए गद्दे, नई चारपाई व साफ-सुथरी रजाईयां मिली। इस मौके पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने अधिकारियों को दिशा ही किए इस भीषण सदी में जो भी गरीब व असहाय लोग सडक़ किनारे, पार्कों या फुटपाथों पर सो रहे है। उन्हेें रैडक्रास व पुलिस की सहायता से इन रेन बसेरों तक लाया जाए ताकि वह इसमें रह सकें। इस अवसर पर उन्हें सभी रेन बसेरों में रह रहे लोगों को अपनी ओर से कम्बल भी वितरित किए।
एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया ने विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा को बताया कि प्रशासन द्वारा सभी रेन बसेरों में रह रहे लोगों के लिए चाय, म_ी व बिस्कुट आदि की भी व्यवस्था है। कोई भी बेसहारा, गरीब व जरूरतमंद इन रेन बसेरों का लाभ ले सकता है। निरीक्षण के दौरान नितिन रावत, कपिल शर्मा, विक्रम रावत, सुशील सेतिया सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजदू थे।