February 23, 2025

आरएमसी रोड बनाने के कार्य का उदघाटन विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने स्थानीय निवासियों से कराया

0
305
Spread the love

फरीदाबाद, 20 अप्रैल। बडखल विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने बुधवार को क्षेत्र के एसजीएम नगर स्थित कलगीधर एवं साथ लगती तीन गलियों व गुरुद्वारा रोड के निर्माण कार्य का उदघाटन स्थानीय निवासियों से करवाया। सीएम घोषणा 25284 के तहत कराए जा रहे इन निर्माण कार्यों पर लगभग 70 लाख रुपए का व्यय आएगा तथा इनका निर्माण कार्य आगामी दो माह में पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा का गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया तथा इन विकास कार्यों के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि उक्त गलियों व सडक़ों के पुननिर्माण की मांग काफी समय की जा रही थी, अब अगले दो माह में इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से यहां के निवासियों को काफी राहत मिलेगी तथा अन्य विकास कार्यों को इसी तरह शीघ्र-अतिशीघ्र पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे बडख़ल क्षेत्र का कोई भी कोना विकास कार्यों से अछूता नहीं है, चारों ओर कोई न कोई विकास कार्य कराया जा रहा है तथा जहां कहीं भी कोई थोड़ी-बहुत परेशानी है उसे भी दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर की देखरेख में उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को बखूबी अमलीजामा पहनाया जा रहा है तथा क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी पेश नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर सतेंदर पांडे, करमवीर बैंसला, कपिल शर्मा, सुमेर सिंह कटारिया, गंगा सहाय, सुभाष दलाल, मनजीत सिंह, लक्खा सिंह, समुंदर सिंघड़ा, रघुवीर सिंह, सतनाम सिंह, बागड़ी जी, जरनैल सिंह, रामकरण भारद्वाज, अनु सतीजा, सुशील सेतिया, केसर सिंह, जसबीर सिंह व सन्नी सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *