विधायक सुभाष सुधा ने किया खादी ग्रामोउद्योग भवन का उद्घाटन

0
1520
Spread the love
Spread the love

Kurukshetra News :  थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगरवासियों को खादी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। इससे स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ा मिलता है और लोगों को रोजगार के अवसर में मिलेंगे। वे शनिवार को राजेंद्र नगर में खादी ग्रामोद्योग भवन का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, पार्षद दीपक सिडाना, गुर्जर महासभा के प्रधान राम रत्न कटारिया व ज्ञान सिंह कसान ने विधिवत रूप से खादी कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से खादी का प्रयोग करने की अपील की है और खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की ऋण सुविधाएं व योजनाओं को लागू किया है।

इस प्रकार के व्यापार को राज्य सरकार बढ़ावा देने का काम कर रही है। ग्रामोद्योग समिति घुराला के प्रधान सुरेंद्र पसरीजा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए खादी ग्रामोद्योग के बारे में विस्तरित जानकारी दी और सचिव बालीराम छोक्कर ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मोहिंद्र सिंगला, चांद आहुजा,साहब सिंह, देवेंद्र शर्मा, राम गोयल, राम कुमार, मुल्तान सिंह, पार्षद दीपक सिड़ाना, गगन कोहली, चांद राम, अशोक सिंगला, महेंद्र सिंगला, राकेश शर्मा, हरि हरदास सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here