विधायक सीमा त्रिखा ने किया 30 लाख के विकास कार्यो का शुभारंभ

0
1381
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 06 Feb 2019 : बडखल विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा ने आज भांकरी गांव में लगभग 30 लाख रूपये के विकास कार्यो जिनमें इंटरलाक्रिंग टाईल्स, नालियां और टयूबवैल के कार्य का नारियल तोडक़र शुभांरभ किया। इससे पूर्व गांव पधारने पर सीमा त्रिखा का भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, धीरज सरंपच, मूलचन्द फागना, जगत भड़ाना, मंजीत अवाना, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील भड़ाना(टैम्पो)व अन्य गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि यह जितना भी काम हो रहा है वह माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी के नेतृत्व में हो रहा है। उन्होनें कहा कि बडखल विधानसभा में जितने गांव आते है शहर के साथ साथ इन सभी गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होनें कहा कि आज बडखल विधानसभा का लगभग सभी क्षेत्र चमक रहा है। वहां चौड़ी और सुन्दर सडक़े बनाई जा रही है,एलईडी लाईटें लगाई जा रही है,पार्को को संवारकर वहां जिम झूले इत्यादि लगाए जा रहे है ताकि वहां आसपास के लोग आकर शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ हंसी मजाक कर सके। इस मौके पर प्रवीण चौधरी ने कहा कि पिछले 15 वर्षो से गांव के लोग टयूबवैल लगाने की मांग कर रहे थे जो आज जाकर पूरी हुई है। इससे लगभग 150 परिवारों की प्यास बुझेगी। उन्होनें कहा कि इंटरलाकिंग टाईल्स लग जाने के बाद यहां की सडक़ों की कनेक्टेविटी आपस में बेहतर हो जाएगी और गलियां भी साफ सुथरी हो जाएगीं। इस अवसर पर धीरज सरपंच,मूलचन्द फागना,जगत फागना,मंजीत अवाना व सुनील भड़ाना ने कहा कि श्रीमति सीमा त्रिखा हमेशा ही लोगों को साथ लेकर चलती है जिसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। उन्होनें कहा कि विधायक जी ने बिना मांगे गांव की कई मागों को पूरा कर दिया है जिसके लिए गांव के लोग सदैव उनके दिल से आभारी रहेगें। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील भड़ाना,जगत फागना,धीरज सरपंच,मंजीत अवाना,चौ. करतार सिंह,चोखराम पहलवान,मैम्बर रणजीत,रामसिंह,मांगेराम,ज्ञानचन्द,केशू भण्डारी,श्रीराम फागना,मनीष बालगुहेर,जोगेन्द्र पहलवान,सोनू बजरंगी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here