एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन

0
511
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद 15 नवंबर। राष्ट्रीय आपदा मोर्चा बल (एनडीआरएफ) की आठवीं बटालियन द्वारा आज गांव प्याला स्थित बीपीसीएल कंपनी में पेमेक्स मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ की टीम द्वारा 13 नवंबर से 27 नवंबर तक जिले की विभिन्न जगहों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। एनडीआरएफ की टीम द्वारा किसी भी आपात काल परिस्थिति में कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को केमिकल के रिसाव होने पर क्या सुरक्षा प्रबंध किए जाते हैं इस बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ साथ डेमोंसट्रेशन कर घायल व्यक्तियों को कैसे फसतजेट उपचार देखकर उस जगह से सुरक्षित बाहर निकालने के बारे में बताया गया। अक्सर देखा गया है कि औद्योगिक क्षेत्रों में अधिकतर घटनाएं केमिकल रिसाव के कारण ही होती हैं इसलिए कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को यह जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है कि अगर भविष्य में ऐसी कोई आपदा या होनी घटना घटित हो जाए तो उस समय खुद को और दूसरों को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here