स्पेशल गेस्ट के तोर पर मॉडल प्रिया वसनी करेंगी हैंगओवर नाइट्स पार्टी में शिरकत

0
987
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Jan 2021 : नाइट लाइफ यानी ढेर सारी मस्ती। दिल्ली वैसे तो अपनी ऐतिहासिक इमारतों और एक से बढ़कर एक ज़ायकेदार चीजों के लिए मशहूर है, लेकिन यहां की नाइट लाइफ जबरदस्त है। साउथ दिल्ली से लेकर वेस्ट दिल्ली तक रेस्ट्रॉन्ट, बार, डिस्क और पब रातभर दिल्ली हैंगओवर नाइटस पार्टी मे गुलजार रहते हैं। यहां युवा दिनभर के काम से फारिग होकर खाने-पीने और मस्ती में डूब जाते हैं और दिल्ली वाले हर वीकेंड हैंगओवर नाइट्स के किंग साहिल सोंधी की हैंगओवर नाइट्स पार्टी का आनंद लेते है।

2021 साल का आगाज होते ही हैंगओवर नाइट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी बड़ी बड़ी पार्टिया आयोजीत करके दिल्ली वालो के दिल मे अपनी जगह बनाते जा रहे है। तो वही आपको बता दे हैंगओवर नाइट्स केवल दिल्ली वालो का ही फेवरेट नही है हैंगओवर नाइट्स अब मुंबई मे भी सबके लिए फेवरेट बनता जा रहा है, काफी बड़े फिल्मी सितारे भी हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल की जमकर तारिफ कर रहे है। मुंबई के बड़े अभिनेता और अभिनेत्री का कहना है कि साहिल सोंधी अगर हमे अपनी पार्टी मे आने का न्योता देते है तो हम जरूर आएंगे।

आपको बता दे साहिल सोंधी की 16 जनवरी को होने वाली पार्टी मे मुंबई से काफि बड़ी हस्तियों के पहुँचने की उम्मीद है। साहिल सोंधी की शनिवार को होने वाली पार्टी दिल्ली के शानदार (UPGRADE KITCHEN & BAR NEW FRIENDS COLONY) मे आयोजित की जाएगी। जिसमे साहिल सोंधी की खास दोस्त और हैंगओवर नाइट्स की ब्रांड एम्बेसडर निधि टंडन समेत कई बड़ी एक्ट्रेस एंड मॉडल शिरकत करेंगी। साथ ही सेलेब्रिटी गेस्ट के तोर पर पूरे एसिया मे जलवा दिखाने वाली जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस एंड मॉडल, विथ मिस एसिया कॉन्टिनेंटल 2020 रही वंदना गौतम हैंगओवर नाइट्स पार्टी मे शिरकत करके तहलका मचाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here