मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 80% अंक उस से ऊपर अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया

0
1536
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री व फरीदाबाद के सांसद श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज यहां स्थित सेक्टर 28 के मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं व बाहरवीं कक्षा में 80% अंक उस से ऊपर अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों के साथ उनके अध्यापक गणों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति बहुत गंभीर है। इसी के मद्देनजर बच्चे अब अपनी शिक्षा पर काफी ध्यान दे रहे हैं। जिससे कि हमारे हरियाणा के काफी बच्चे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा वह IIT जैसे संस्थानों में भी अव्वल आ रहे हैं।

उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपने जीवन में एक मुकाम हासिल करने की ठान ले तो वह आगे जीवन में कभी धोखा नहीं खा सकते। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के लिए जगह जगह अच्छे-अच्छे शिक्षण संस्थान खोले हैं। हरियाणा सरकार ने दुधोला में एक कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया है जिसमें बच्चे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। इस अवसर पर उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी डॉ मुनेश चौधरी व अन्य अधिकारीगण व अध्यापक गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here