February 22, 2025

मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया स्कूल का नाम रोशन

0
7456
Spread the love

Faridabad News, 10 Nov 2019 : इलाहबाद मेंआयोजित सीबीएसई नेशनल जिमनास्टिक चैम्पियनशिप के अंडर 14 ग्रुप में द्वितीयऔर अंडर 11 ग्रुप में मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थानहासिल कर न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे शहर का नामभी रोशन किया है। 7 से 10 नवम्बर तक इलाहबाद यूपी में चल रही सीबीएसई नेशनल जिमनास्टिक चैम्पियनशिप में मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल कीअंडर 11 की छात्राओं आनवी जैन, मानस्वी गोयल, रुद्राक्षी गोयल एवं शैशाधीर ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि अंडर-14 की टीम इशिता मल्होत्रा,अनुभूति भाटिया, वैभवी सोनी एवं प्रिया कादियान ने द्वितीय स्थान हासिल किया। स्कूली छात्रों ने अपनी प्रतिभा का श्रेय कोच सुनीता राठी एवं प्रिंसीपलनिदेशक यू एस वर्मा को दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *