केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर हुई विफल साबित : पं. राजेंद्र शर्मा

0
877
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 June 2020 : देश की आजादी के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों के शिखर पर पहुंचने के मुद्दे पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से हर चीज बढ़ी है, चाहे पेट्रोल-डीजल के दाम हो, या फिर भ्रष्टाचार, चीन का कब्जा हो या फिर किसानों का दुख दर्द हर वर्ग की परेशानियां बढ़ी है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम जमीनी स्तर पर है, उसके बावजूद सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर इतना टैक्स लगा दिया है, कि लोग पहले ही अनलॉक-1 में मंहगाई की मार झेल रहे है, ऐसे में यह मूल्यावृद्धि उनके लिए और परेशानी बढ़ाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी पर भी काबू पाने में सरकार असफल रही, देश की जहां अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है वहीं बीमारी को भी नियंत्रित सरकार की कोई व्यापक योजना नहीं है। यहां जारी प्रेस बयान में पं. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना का बचाव एकमात्र लॉकडाउन ही था परंतु लॉकडाउन लगाने को लेकर सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं था। लॉकडाउन ने गरीब, मजदूर व पिछड़े लोगों को बेघर करने का काम किया, अनेकों लोगों ने अपनी जान गंवाई, लेकिन सरकार उन तक मदद पहुंचाने में पूरी तरह से असफल रही। कांग्रेस महासचिव ने चीन मुद्दे पर मोदी सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि चुनावों से पूर्व 56 ईंच का सीना दिखाने वाले प्रधानमंत्री चीन मुद्दे पर चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। हमारे जाबांज 20 सैनिकों की शहादत को इस सरकार को भूलना नहीं चाहिए और चीन को कड़ा जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामी को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समय-समय पर सरकार से सवाल पूछते है, लेकिन सरकार के पास उनके सवालों का कोई जवाब नहीं होती क्योंकि यह सरकार केवल जुमलों और झूठ की सरकार है। आज देश का हर व्यक्ति अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है और सरकार लोगों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं पहुंचा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि तुरंत पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की जाए ताकि आम आदमी को राहत मिल सके, अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here