Faridabad News : हरियाणा एनएसयूआई की नेहरू कॉलेज इकाई ने सोमवार सेक्टर 16 ए स्थित नेहरू कॉलेज पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र नेता सन्नी बादल के नेतृत्व में पीएम मोदी का पुतला फूंका। सीबीएससी के पेपर लीक के मामले में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार को लीकेज सरकार कहना गलत नहीं होगा।
प्रदीप धनखड ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के कागजी दावे विफल होते नज़र आ रहे हैं। बीजेपी कार्यकाल में पहले एसएसी व एचसीसीसी के पेपर लीक हुए। एंट्रेंस एग्जाम नीट लीक हुआ, व्यापम घोटाला, कर्नाटक चुनाव की तारीख चुनाव आयोग से पहले लीक और अब सीबीएससी के पेपर लीक होना यह बता रहा है कि बीजेपी सरकार लीकेज सरकार बन चुकी है। इसे लीकेज सरकार की उपलब्ध दे देनी चाहिए। प्रदीप धनखड़ ने कहा कि सीबीएससी पेपर लीक होने के पीछे बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी के सदस्यों का हाथ बताया जा रहा है। सरकार खुद घोटाले कर रही है और इसका नुकसान आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सन्नी बादल ने कहा कि छात्र पूरे साल भर मेहनत करके एग्जाम देने आते हैं। ऐसे में जब उन्हें पता चलता है कि पेपर लीक हो गया, तो उनका मनोबल टूट जाता है। सरकार को सीबीएससी के यरमैन को तुरंत अपने पद से बर्खास्त कर देना चाहिए और बोर्ड को जल्द से जल्द एग्जाम की तारीख का एलान करना चाहिए। 10 वी और 12 वी के सभी छात्रों को मिलाकर कुल लगभग 20 लाख छात्र इस एग्जाम लीक के कारण प्रभावित हुए हैं। मौके पर योगेश गेहलोत नंबरदार, जीतू जाखड़, सुमित कुमार, शिबम सिवाच, अरुण कुमार, ललित छछिया, गुलशन भारती, विक्रम चचिया, संजीत, चंदन आदि मौजूद थे।