Faridabad News, 18 May 2019 : बसेलवा कॉलोनी स्थित मोहन ऋषि स्कूल की कक्षा दसवीं का बोर्ड का परीक्षा परिणाम गत वर्शों की भाँति ही स्वर्णिम रहा। मुख्याध्यापिका रुचि षर्मा ने बताया 7 बच्चे मैरिट से तथा 20 बच्चे प्रथम श्रेणी तथा षेश सभी बच्चें द्वितीय श्रेणी से पास हुए। उन्होनें बताया कि कुणाल झा ने 500 में से 457 अंक लेकर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तोहिद ने 500 में से 444 अंक लेकर दूसरा तथा षायना ने 500 में से 435 अंक लेकर तीसरा तथा अभिशेक ने 500 में से 419 अंक लेकर चौथा स्थान तथा विपिन ने 500 में से 413 अंक लेकर कक्षा में पाँचवा स्थान प्राप्त किया। उन्होने बताया कि विशयवार अधिकतम अंक हिन्दी में 89ः, अंग्रेजी में 91ः, गणित में 95ः, विज्ञान में 93ः, सामाजिक विज्ञान में 87ः, तथा षारीरिक षिक्षा में 94ः, अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर षिक्षाविद कृश्ण दत्त षास्त्री ने सभी छात्रों, अध्यापकों एवं अध्यापिकाओंको बधाई देते हुए कहा कि केवल परिश्रम ही सभी को षिखर पर ले जाता है।अध्यापिका रितु षर्मा, राजलक्ष्मी, मोहिनी, निषा ठाकुर, नीतू, अनीता आदि ने छात्रों को आषीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।