Faridabad News, 30 April 2020 : वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आज पूरा देश है और लॉकडाऊन की वजह से लोगों के काम धंघों पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य के साथ साथ उनकी फीस भरने का डर भी उन्हें कही ना कहीं सता रहा है। देश पर आई इस विपदा की घड़ी में हम देश के साथ खड़े है और अभिभावकों के हितों और भावनाओं को देखते हुए हमारे स्कूल मॉम टू मॉम प्ले स्कूल की मैनेजमेंट ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि हम स्कूल के बच्चों की 3 महीने की फीस(अप्रैल, मई, जून) माफ करते है। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा रावत ने बताया कि देश का यह बहुत मुश्किल दौर है जिसे हम सभी को मिलकर लडऩा है। यह समय पैसा कमाने का नहीं ब्लकि अभिभावकों की भावनाओं के कद्र करने का है। यदि हमारे स्कूल के बच्चों के अभिभावक परेशानी की हालत में रहेगें तो इससे ना केवल उनके बच्चे भी परेशान रहेगें ब्लकि देश के भविष्य पर भी गंभीर संकट पैदा हो जाएगा। इसलिए हम बच्चों के अभिभावकों से निवदेन करते है कि वो फीस की चिंता छोडक़र तनाव मुक्त रहे। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से एक अपील और की कि उनसे जो भी बन पाए वो देश की खातिर पीएम केयर फड़ में जमा कराएं जिससे कि इस महामारी से जंग जीती जा सके और देश फिर विकास की पटरी पर दौड़ सके।