Faridabad News : मॉम टू मॉम प्ले स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से लखानी धर्मशाला में मनाया। इस कार्यक्रम मेंं स्कूल के सभी बच्चों ने बढ चढक़र भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बडखल क्षेत्र की विधायिका श्रीमति त्रिखा जबकि विशिष्ट के रूप में एम.एल शर्मा पूर्व प्रधान एफएसएसआईए,पार्षद मनोज नासवा भाजपा एनएच मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया व युवा भाजपा नेता गौरव भाटिया उपस्थित थे। स्कूल के चेयरमेन विजय रावत व प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा रावत ने मुख्य अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर और बुके देकर किया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके उपरांत सरस्वती वंदना पेश की गई तथा स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा रावत ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम को अनेकता में एकता की थीम का नाम दिया गया जिसमें नन्हें मुन्हें बच्चों ने विभिन्न संस्कृतियों की पोशाक में सुसज्जित होकर पूरे कार्यक्रम को और भी सुन्दर और मनमोहक बना दिया। इस मौके पर श्रीमति त्रिखा ने कहा कि अच्छी शिक्षा बच्चों का भविष्य तय करती है और बच्चों में संस्कार उन्हें महान बनाते है। उन्होनें कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा देखकर उन्हें विश्वास है कि यह बच्चे आगे चलकर अपने माता पिता व देश का नाम रोशन करेगें।
इस अवसर पर एम.एल शर्मा ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार आएं इसके लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होनें कहा कि आज के बच्चे कल के भारत के कर्णधार है। इस मौके पर मनोज नासवा ने कहा कि पूरा विश्व भारत को महाशक्ति के रूप में देख रहा है। यह तभी संभव होगा जब हमारे समाज के सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेगें। इस मौके पर राधेश्याम भाटिया ने कहा कि हमें बच्चों में अच्छे संस्कार के साथ साथ उनमें देशभक्ति की भावना कूट कूटकर भरनी है ताकि वो देश के सभ्य नागरिक भी बन सके और देश की रक्षा करने में सबसे आगे हो। इस मौके पर चेयरमेन विजय रावत ने छात्रों के अविलक्षण प्रतिभा की खूब सराहना की और स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा रावत और उनके स्टॉफ की भूरि भूरि प्रंशसा की जिन्होनें बच्चों को पूरी तैयारी के साथ मंच पर उतारा और इतने अच्छे-अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा रावत ने स्कूल के भविष्य की योजनाओं के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया। उन्होनें कहा कि मॉम टू मॉम प्ले स्कूल बच्चों को आज्ञाकारी,शिष्टाचारी और सदाचारी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।