अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा : गौरव शर्मा

0
694
Spread the love
Spread the love

फ़रीदाबाद, 31अगस्त : जननायक जनता पार्टी की युवा की जिला कार्यकारिणी के गठन में युवा जजपा नेता गौरव शर्मा को युवा जजपा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।युवा जजपा के जिला अध्यक्ष संदीप कपासिया ने मिठाई खिलाकर उनकी नियुक्ति की बधाई दी। वहीं अपनी नियुक्ति के बाद इंजीनियर गौरव शर्मा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, प्रदेश सचिव डॉ. अनीता शर्मा व जेजेपी नेता माणिक मोहन शर्मा का आभार व्यक्त किया।

वहीं गौरव शर्मा की नियुक्ति के पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान गौरव शर्मा ने कहा कि उन पर पार्टी ने जो विश्वास जताया है, वे उसके आभारी है तथा जो जिम्मेवारी उन्हे सौंपी गई है, वे उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाह करेंगे।गौरव शर्मा ने कहा कि युवा जजपा जिला उपाध्यक्ष होने के नाते उनकी पहली प्राथमिकता अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ना होगा तथा जजपा की नीतियों को जन – जन तक पहुंचाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here