श्री सिद्धदाता आश्रम में 400 से ज्यादा लोगो ने कराई निशुल्क स्वास्थ्य जांच

0
1109
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 400 से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर निशुल्क दवाइयां भी प्राप्त कीं।

श्री सिद्धदाता आश्रम में हर रविवार को लगने वाले कैंप में आज 400 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सकों द्वारा की गई। विभिन्न पैथियों और विशेषज्ञताओं वाले चिकित्सकों ने लोगों की होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, एलोपैथी, नैचुरोपैथी एवं विकल्प चिकित्सा पद्धतियों से जांच की। इन चिकित्सकों में डा राजू कुमार, सुभाष गुप्ता, वैद्य विनोद शर्मा, डा. विनीता चरण, डा. अश्वनी कुमार, डा. एसडी चौधरी, डा. ओमप्रकाश, डा. निशा रजनी, डा. वीना शर्मा, डा. एसडी आर्या, वैद्य एसआर मीणा, डा योगेश, किरण सेठी आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर कैंप में आए लोगों का सुगर लेवल भी जांचा गया और स्वास्थ्य सुधार के टिप्स भी दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here