मां अमृतानंदमयी मठ ने एनआईटी बस स्टैंड से की स्वच्छता अभियान की शुरुआत

0
1186
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Sep 2018 : मां अमृतानंदमयी मठ ने शनिवार को एनआईटी स्थित बस स्टैंड से स्वच्छता ही सेवा मिशन 2018 का शुभारंभ किया। मठ द्वारा देशभर को स्वच्छ रखने के अभियान के तहत आज फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें आयुध (अमृता युवा धर्म धारा) अमृता हॉस्पीटल के 300 युवाआें के साथ-साथ स्थानीय युवाओं ने भी भाग लिया। इस मुहिम के तहत नाहर सिंह स्टेडियम से लेकर एनआईटी बस स्टैंड एवं तिकोना पार्क तक लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र को साफ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने की। उन्हांने लोगों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एव साफ-सुथरा बनाने की अपील की, ताकि आसपास एकत्रित होने वाली गंदगी से फैलने वाली बीमारियां से बचा जा सके। विपुल गोयल ने स्वच्छता अभियान के माध्यम से संदेश दिया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर हम कई लोगों की जिंदगी बचाते हैं, जो गंदगीजनित बीमारियां की चपेट में आकर मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। इस अवसर पर मां अमृतानंदमयी मठ के निजा अमृत स्वामी ने स्वयं स्वच्छता अभियान में शामिल होकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। उन्हांने कहा कि अम्मा द्वारा भारत को स्वच्छ बनाने के लिए आपके द्वारा किए गए श्रमदान को अति महत्वपूर्ण बताया गया है। आपे कुछ प्रयासां से देश का भविष्य बदल सकता है। निजाअमृत स्वामी ने कहा कि हमारे जो आसपास की गंदगी है, उसको साफ करना भी हमारी जिम्मेदारी है। अगर हम इसके प्रति सजग हां और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें, तो हम एक बेहतर कल एवं बेहतर भविष्य की कामना कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि मां अमृतानंदमयी मठ द्वारा ग्रेटर फरीदाबाद में 2000 बेड का दक्षिण भारत का सबसे बड़ा अस्पताल खुल रहा है, जिससे फरीदाबाद के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। इस अवसर पर अनेक युवाआें ने स्वच्छता ही सेवा 2018 कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here