महारानी वैष्णो देवी मंदिर में दूसरे नवरात्रे पर हुई मां ब्रहमचारिणी की पूजा

0
827
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Sep 2019 : महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों की धूम आरंभ हो गई है। दूसरे नवरात्रे पर मंदिर में मां ब्रहमचारिणी के जयकारों के बीच भक्तों ने मां की पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने दूसरे नवरात्रे पर मंदिर में भव्य पूजा अर्चना का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। इस अवसर पर मंदिर में भव्य प्रकाश व सजावट की गई है। मंदिर में प्रातकालीन पूजा के अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया, गुलशन भाटिया, नीलम मनचंदा, ज्योति अरोड़ा, आनंद मल्होत्रा, प्रदीप झांब, गिर्राजदत्ता गौड, सुरेंद्र गेरा, कांशीराम, प्रीतम धमीजा, आर के बत्तरा, बलजीत, तथा दिनेश खत्री ने मां ब्रहमचारिणी के दरबार में माथा टेका और अरदास की। इस शुभ अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा की जाती है। ब्रह्मचारिणी को तप की देवी कहा जाता है। मान्‍यताओं के अनुसार मां ब्रह्मचारिणी ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी और इसी वजह से इनका नाम ब्रह्मचारिणी पड़ गया। वह सालों तक भूखी-प्यासी रहकर शिव को प्राप्त करने की इच्छा पर अडिग रहीं। इसीलिए इन्हें तपश्चारिणी के नाम से जाना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here