February 20, 2025

मदर टेरेसा ह्यूमैनिटी अवार्ड कार्यक्रम संपन्न

0
88
Spread the love

Faridabad News, 22 Dec 2019 : फेस ग्रुप के तत्वाधान में मदर टेरेसा ह्यूमैनिटी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 31 स्थित एसआरएस टावर में किया गया। फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर फेस डांसिंग स्टार व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर सनसनी फेम सीनियर जर्नलिस्ट श्रीवर्धन द्विवेदी, आर्ट प्रमोटर संजय मलिक, बॉलीवुड एक्टर शिवा, मशहूर सिंगिंग परफॉर्मेंस शर्मा सिस्टर्स, फिल्म डायरेक्टर सिंगर वाजिद अली, बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर श्रीवर्धन त्रिवेदी ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि निसंदेह हम तरक्की कर रहे हैं लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आधुनिकता की दौड़ में हम संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं ! अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर तो समय व धन खूब खर्च कर रहे हैं लेकिन संस्कार जो परिवार के बड़े बुजुर्गों से मुफ्त मिलते हैं उनसे वंचित हैं। उन्होंने विश्व विख्यात समाजसेवी मदर टेरेसा के व्यक्तित्व के हवाले से कहा कि मां तो हमेशा सबका ख्याल रखती है लेकिन हम मां का हम कितना ख्याल रखते हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है।

डॉ मुश्ताक अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में 8 राज्यों के 33 ऐसे लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने फील्ड में कर्तव्य निर्वाह से दो कदम आगे बढ़कर समाज व देश के बेहतर निर्माण में निस्वार्थ योगदान दिया है। नृत्य प्रतियोगिता में फरीदाबाद, दिल्ली, एनसीआर के करीब 65 प्रतियोगियों ने भाग लिया तथा विवेक उपाध्याय, आशु बजाज, अनीशा अरोड़ा, अभिषेक खंडेलवाल, हर्षा वर्मा, आकाश तिवारी, नंदिता तिवारी, नेहा जट्ट आदि गायकों ने भी अपनी कर्णप्रिय गायकी से दर्शकों का मन मोह लिया। हरियाणवी एक्ट्रेस व आइटम परफॉर्मर शिल्पा वर्मा के नृत्य को भी दर्शकों ने खूब इंजॉय किया।

इस अवसर पर फेस ग्रुप के प्रबंधक बिलाल अंसारी की डायरेक्शन में निर्मित फेस ग्रुप ने फेस फैशन कैलेंडर 2020 भी लांच किया ! कार्यक्रम के मंच का संचालन अजय सक्सेना, डॉ एम इमरान व जागृति चतुर्वेदी द्वारा किया गया तथा निलीशा दीक्षित व अंकिता सैनी नृत्य प्रतियोगिता की जज रही। इस मौके पर मुकेश गंभीर, अश्वनी गुलाटी, कलीम खान, चंदन मेहता, सुनील गोलानी, विकास कालरा, ललित गोस्वामी, अशोक त्रेहन, अमित गुप्ता, अरविंद वक्त, अनीस फातिमा, रामेश्वर कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता में डॉ कवर सेन शर्मा,नेहा शर्मा, बिलाल अंसारी, ममता दिलावरी, उजमा, शिवम वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *