ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में वृद्व लोगों के साथ मनाया मातृ दिवस

0
1042
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनएच-2 स्थित ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में नवधा संस्था के सदस्यों ने वृद्वजनों के साथ मातृ दिवस मनाया। इस मौके पर नवधा की सदस्य आभा,अंजलि,बिदिंया,कामनी,प्रकाशिका एवं वन्दना ने वृद्वजनों का उपहार,खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुएं प्रदान की। इस अवसर पर आभा व अंजलि ने कहा कि वृद्वों का मान सम्मान हमें करना चाहिए क्योकि यह राष्ट्र की महत्वपूर्ण धरोहर होते है। उन्होनें कहा कि आज वृद्वजनों के साथ मातृ दिवस मनाकर जो सुख की अनुभूति हुई है उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। बिदिंया व कामनी ने कहा कि जीवन के इस पड़ाव में हमें इनकी हर तरह से सेवा और देखभाल करनी चाहिए क्योकि यह हमारे सच्चे मागदर्शक के साथ साथ हमें उच्च संस्कारवान बनाने वाले होते है। उन्होनें कहा कि इन वृद्वों के आंखों में खुशी देखकर मानों आज सारें संसार की खुशी मिल गई हो। अंत में सभी ने ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज की दिल खोलकर प्रंशसा की जो इन वृद्वों के सेवा दिन रात करके पुण्य कमा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here