February 23, 2025

मदर्स डे पर माताओं ने की जमकर मस्ती

0
12365
Spread the love

Faridabad News, 14 May 2019 : जवाहर कालोनी स्थित सीनियर श्रीराम मॉडल स्कूल में मदर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मदर्स डे के अवसर स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं की माताओं ने जमकर मस्ती की और विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी की सचिव गुरूप्रीत कौर ने कहा कि मां के कर्ज को सौ कुर्बानियों के बाद भी नहीं चुकाया जा सकता। मां बोलने में एक छोटा सा शब्द है लेकिन इस शब्द में कितनी ममता, करूणा, सहयोग, प्यार, त्याग जैसे शब्दार्थ छुपे हैं वह मां में समाहित हैं। एक मां अपने बच्चे को हर सुख देने के लिए अपने सुखों का त्याग कर सकती है यदि मां के लिए कुछ पल निकालकर उसकी सेवा करें तो सबसे बड़ी नारायण सेवा होगी। कमेटी के सीनियर सदस्य जगदीप ग्रोवर ने भी मदर डे पर विस्तार से चर्चा कर माताओं को संबोधित किया। स्कूल की चेयरमेन अमृता ज्योति ने सभी माताओं को बधाई देते हुए कहा कि हम खुशनसीब हैं ऐसी माताओं का स्नेह मिला जिनके मार्ग दर्शन में हमने उन्नति की। स्कूल के प्रिंसीपल विक्रम ङ्क्षसह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने मदर्स डे पर माताओं के लिए जो भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है ऐसे आयोजनों से समाज में एक जागरूकता फैलती है जो मां घरों में बैठकर चारदीवारी तक सीमित रहती है ऐसे आयोजनों से उनकों अपनी कला के जौहर दिखाने के अवसर प्राप्त होते हैं। इससे पूर्व स्कूल प्रबंधन ने पूल गेम, चेयररेस, पिलो गेम तथा जमकर डांस में हिस्सा लिया वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी माताओं के स्कूल आगमन पर उनका तिलक लगाकर स्वागत किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *