February 21, 2025

मानव रचना यूनिवर्सिटी और सोफोकल इनोवेशन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता

0
102
Spread the love

फरीदाबाद, 17 सितंबर: मानव रचना यूनिवर्सिटी और सोफोकल इनोवेशन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता हुआ। इस समझौते के तहत छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में ब्लॉकचेन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. आईके भट्ट ने कहा, एमआरयू प्रौद्योगिकी शिक्षा में सबसे आगे रहा है और कैंपस में अपने सभी परिसरों में नवाचार की संस्कृति को विकसित किया है। सोफोकल लैब्स के साथ साझेदारी एमआरयू में ब्लॉकचैन इनोवेशन हब स्थापित करना और ब्लॉकचैन विशेषज्ञों और स्टार्टअप्स का उत्पादन करना है।

सोफोकल लैब्स के सीईओ जीवन सैनी ने मानव रचना यूनिवर्सिटी का धन्यवाद किया और कहा, छात्र कहीं भी बैठकर लैब्स की सुविधाएं इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया, छात्रों को क्यूरेटेड ब्लॉकचेन पाठ्यक्रम पढ़ने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके अलावा ब्लॉकचैन कार्यक्रमों, सम्मेलनों और हैकथॉन से छात्रों को और नॉलेज मिलेगी।

· कैंपस में स्थापित किए जाएगा ब्लॉकचेन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस

· कहीं से भी लैब एक्सेस कर सकेंगे छात्र- जीवन सैनी, सीईओ

· यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. आईके भट्ट ने जताई खुशी

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *