मजबूत अंगदान नेटवर्क बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऑर्गन इंडिया-पराशर फाउंडेशन के साथ साइन किया एमओयू

0
888
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Feb 2021 : गत दिवस उपायुक्त यशपाल ने जिले में एक मजबूत अंगदान नेटवर्क बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऑर्गन इंडिया – पराशर फाउंडेशन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

उन्होंने बताया की यह साझेदारी फरीदाबाद ज़िला में छात्र समुदाय, आरडब्ल्यूए और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच अंगदान और प्रत्यारोपण पर विभिन्न आईईसी गतिविधियों और जन जागरूकता अभियानों को सक्षम करेगी। उन्होंने बताया की डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश श्योकंद को नोडल अधिकारी-अंगदान के रूप में नियुक्त किया गया है। जिले के शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग दोनों अंगदान के चैंपियन की पहचान करने और आम जनता को जागरूक करने के लिए ऑर्गन इंडिया के साथ काम करेंगे। इसी के साथ समय-समय जन जागरूकता के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर उपायुक्त यशपाल ने नागरिकों से अंगदान करने के लिए सक्रिय रूप से आगे आने की अपील की और जिला प्रशासन से उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सीईओ ऑर्गन इंडिया सुनैना सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राजेश शोकंद व सीएमजीजीए फरीदाबाद रूपाला सक्सेना उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here