Faridabad News, 12 Feb 2019 : हस्त शिल्पियों का महाकुंभ कहे जाने वाले फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला डिजिटल इंडिया का हाथ थामे नजर आ रहा है, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैशलेस इंडिया मिशन को बल मिल रहा है। मेले में ऐसी स्टालों की संख्या अधिक है जहां पर स्वाइप मशीन या पेटीएम या अन्य मोबाइल एप के जरिए दस्तकार आसानी से कैशलेस ट्रांजेक्शन कर रहे हैं।
हस्तशिल्पी प्वाइंट ऑफ सेल मशीन के अलावा भुगतान के लिए विभिन्न ऑनलाईन वॉलेट जैसे पेटीएम का भी उपयोग कर रहे हैं, जिनके माध्यम से उपभोक्ता कैशलेस भुगतान भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं मेला परिसर में पर्यटक नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा का भी लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा मेले की टिकटें बुक माई शो के माध्यम से ऑनलाइन बुक कराई जा सकती है। मेला परिसर में एटीएम और मोबाइल एटीएम की सुविधा भी लोगों को दी जा रही है।