मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 अमित भाटी का भोपानी गांव में हुआ जोरदार स्वागत

0
1932
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व मिस्टर दिल्ली का खिताब जीतने वाले अमित भाटी का भोपानी गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल भाटी व भाजपा महिला जिला सचिव कुसुम भाटी ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर गांव के युवाओं ने ढोल की थाप पर डांस किया और अमित भाटी को कन्धे पर बिठाकर धूमाया। इस अवसर पर सतपाल भाटी ने कहा कि अमित भाटी ने यह दोनों खिताब जीतकर ना केवल गांव का नाम रोशन किया ब्लकि अपनी प्रतिभा का डंका पूरे एनसीआर में बजाया है। उन्होनें कहा कि अमित भाटी गांव का कोहिनूर हीरा है जिसपर सभी को नाज है और गांव के युवाओं के लिए वो एक प्रेरणा है। सतपाल भाटी ने कहा कि यह अमित की दिन रात की मेहनत का ही नतीजा है कि वो आज इस मुकाम पर पहुंचा है। इस मौके पर अमित भाटी ने कहा कि गांव के बड़े बुजुर्गो के आर्शीवाद से ही वे यह प्रतियोगिताएं जीत पाए। उन्होनें कहा कि आज जितना प्यार लोगों ने मुझे दिया है वो हमेशा मुझे याद रहेगा। अमित भाटी ने कहा कि इस जीत में मेरे कोच हरीश बिष्ट निवासी उत्तम नगर का भी विशेष योगदान है जिन्होनें हमेशा मेरे मनोबल को बढ़ाया और हमेशा मुझे जीत के लिए प्रेरित किया है। इस मौके पर प्रकाश नचौली, धीर सिंह भाटी,ी रपाल भाटी, कमल भाटी, दिलीप कुमार, विजय, कोमल, जगबीर, शुभम भाटी, गौतम भाटी, रामबीर, ब्लॉक मैम्बर दयाकिशन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here