February 21, 2025

स्टील की कीमतों में बढ़ौतरी से देश का एमएसएमई सैक्टर बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है : राजीव चावला

0
99
Spread the love

Faridabad News : प्रमुख औद्योगिक संगठन आईएमएसएमई आफ इंडिया ने देश में स्टील की कीमतों में 15 से 20 हजार रूपये प्रति टन की बढ़ौतरी पर चिंता व्यक्त करते कहा है कि इस संबंध में एमएसएमई सैक्टर को नुकसान से बचाने के लिये प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिएं।

आईएमएसएमई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आईएमएसएमई आफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ने केंद्रीय एमएसएमई मंत्री गिरीराज सिंह से मिलकर स्टील की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ौतरी पर न केवल चिंता व्यक्त की बल्कि केंद्र सरकार से इस संबंध में तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। श्री चावला ने बताया कि स्टील की कीमतों में बढ़ौतरी से देश का एमएसएमई सैक्टर बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है जबकि इसका लाभ चीन व अन्य देशों को मिल रहा है। श्री चावला ने इंटरनेशनल कोपरेशन स्कीम के संबंध में भी एमएसएमई मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए इस संबंध में ठोस कार्यनीति तैयार करने की मांग की है। श्री चावला के अनुसार इस स्कीम के तहत उद्यमियों को दुनियाभर में आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनियों के लिये सब्सिडी व अन्य प्रोत्साहन मिलता था परंतु अब सरकार ने इस पर रोक लगा दी है जिससे एमएसएमई सैक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। श्री चावला ने बताया कि इस सब्सिडी पर रोक से एमएसएमई सैक्टर को नये परिवेश के अनुरूप जानकारी लेने में बाधा मिल रही हैै जो एमएसएमई प्रबंधक विभिन्न प्रदशर्नियों में भ्रमण के दौरान सीखता है। श्री चावला ने एमएसएमई मंत्री श्री गिरीराज सिंह से आग्रह किया कि वह एमएसएमई सैक्टर्स के हितों की रक्षा के लिये उक्त तथ्यों पर ध्यान दें। इस अवसर पर विभिन्न औद्योगिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *